Affiliate Marketing | Affiliate Insurance Marketing | Mahila-Business | HouseWife-Business-Idea| Online-Business| Email-Bulk-Service | Hosting
![]() |
Affiliate Marketing | Affiliate Insurance Marketing | Mahila-Business | HouseWife-Business-Idea| Online-Business| Email-Bulk-Service | Hosting |
Affiliate Marketing क्या है ?
एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) के लिए आपको लैपटॉप या डेक्सटॉप की जरूरत पड़ेगी, इसमें आप बहुत आसानी से एफिलिएट मार्केटिंग का काम शुरू कर सकते हैं | क्योंकि स्क्रीन बड़ी होने के कारण आपको किसी भी Company के कोड जिनका उपयोग एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) के लिए किया जाता है ,उनका अच्छी तरह से Posting कर सकते हैं यदि आपके पास में लैपटॉप या डेक्सटॉप नहीं है| तो आप मोबाइल के द्वारा भी इस कार्य को शुरू कर सकते हैं | जब आपका काम आगे बढ़ने लगे और पैसे आना हो जाएं तो आप इस कार्य को करने के लिए लैपटॉप या डेक्सटॉप खरीद सकते हैं|
Affiliate Marketing मे इंटरनेट की जरुरत होगी एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं| परंतु यदि आप ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) का चुनाव करते हैं तो आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी, चाहे वह मोबाइल हो लैपटॉप हो या डेक्सटॉप इन को चलाने के लिए आपको एक अच्छे इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी|
एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) मे ब्लॉग (Blog ) या वेबसाइट (Website ) की जरुरत होगी एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) के लिए आपको एक ब्लॉग (Blog ) या वेबसाइट(Website ) की जरूरत पड़ेगी जिसमें आप कंपनी द्वारा दिए गए प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकें तथा लोगों तक उस Advertisement को पहुंचा सकें इससे ही उस प्रोडक्ट की मार्केटिंग होगी तथा उसकी सेल बढ़ेगी ,लोगों को उस प्रोडक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी आपके ब्लॉग (Blog ) या वेबसाइट(Website ) से प्राप्त होगी और लोग आपके ब्लॉग (Blog ) या वेबसाइट(Website ) पर आकर उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए उस पर दिए हुए क्लिक और उससे प्रोडक्ट खरीदेंगे जिससे कंपनी का प्रोडक्ट बिकेगा और आपको कमीशन प्राप्त होगा |
एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) मे ब्लॉग (Blog ) या वेबसाइट (Website ) के लिए आपको Domain नाम और Hosting लेना चाहिए | हमारी सलाह है कि आप अपने नाम का एक डोमिन (Domain) रजिस्टर्ड कराएं, डोमेन नेम (Domain Name)आपकी वेबसाइट(Website ) का एड्रेस होता है जिसे आप डोमेन कंपनी से खरीद सकते हैं|
Affiliate Marketing मे इंटरनेट की जरुरत होगी एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं| परंतु यदि आप ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) का चुनाव करते हैं तो आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी, चाहे वह मोबाइल हो लैपटॉप हो या डेक्सटॉप इन को चलाने के लिए आपको एक अच्छे इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी|
एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) मे ब्लॉग (Blog ) या वेबसाइट (Website ) की जरुरत होगी एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) के लिए आपको एक ब्लॉग (Blog ) या वेबसाइट(Website ) की जरूरत पड़ेगी जिसमें आप कंपनी द्वारा दिए गए प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकें तथा लोगों तक उस Advertisement को पहुंचा सकें इससे ही उस प्रोडक्ट की मार्केटिंग होगी तथा उसकी सेल बढ़ेगी ,लोगों को उस प्रोडक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी आपके ब्लॉग (Blog ) या वेबसाइट(Website ) से प्राप्त होगी और लोग आपके ब्लॉग (Blog ) या वेबसाइट(Website ) पर आकर उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए उस पर दिए हुए क्लिक और उससे प्रोडक्ट खरीदेंगे जिससे कंपनी का प्रोडक्ट बिकेगा और आपको कमीशन प्राप्त होगा |
एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) मे ब्लॉग (Blog ) या वेबसाइट (Website ) के लिए आपको Domain नाम और Hosting लेना चाहिए | हमारी सलाह है कि आप अपने नाम का एक डोमिन (Domain) रजिस्टर्ड कराएं, डोमेन नेम (Domain Name)आपकी वेबसाइट(Website ) का एड्रेस होता है जिसे आप डोमेन कंपनी से खरीद सकते हैं|
डोमिन को कैसे खरीदें ?
डोमिन को खरीदने के लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट मिल जाएंगी जो डोमिन सेल करती हैं उन पर जाकर आप जिस नाम से आप वेबसाइट बनाना चाहते हैं उसे सर्च करने के बाद उसे 1 साल 2 साल या 5 साल के लिए खरीद सकते हैं इसके लिए हम आपको नीचे लिंक दे देंगे,जिस पर क्लिक कर कर आप आसानी से अपनी वेबसाइट का नाम सर्च करके उसे खरीद सकते हैं| इसके बाद आपके खरीदे हुए वेबसाइट के नाम को किसी सर्वर पर होस्ट(Host ) करना पड़ता है जिन कंपनी से आप वेबसाइट डोमेन नेम खरीदेंगे वह कंपनी भी आपको वेबसाइट होस्टिंग(Hosting ) देती हैं इन दोनों का चार्ज अलग अलग होता है पर हम जिन साइडों का विवरण नीचे आपको देने वाले हैं उनमें से कुछ साइट आपको होस्टिंग के साथ डोमेन नेम फ्री देती हैं यानी यहां पर सिर्फ आपको अपनी वेबसाइट की होस्टिंग(Hosting ) को खरीदना पड़ेगा और डोमेन नेम आपको फ्री मिलेगा यह स्कीम हर कंपनी की अलग-अलग होती हैं आपको जो स्कीम पसंद आए आप उसे खरीद सकते हैं परंतु आपके लिए जो स्कीम अच्छी है उसका लिंक हम नीचे दे रहे हैं आप उस पर क्लिक करके एक बार चेक करें कि आपको इससे क्या फायदा होगा |
डोमेन नेम और होस्टिंग (Hosting )
डोमेन नेम और होस्टिंग (Hosting )खरीदने के पहले आप सर्वप्रथम अपने मोबाइल में लैपटॉप में या डेक्सटॉप में अपना एक जीमेल अकाउंट बनाइए यह जीमेल अकाउंट आपको हमेशा काम आएगा इससे आप बहुत सारे कार्य आसानी से कर सकते हैं बहुत सारी इंफॉर्मेशन आपको मेल आईडी के द्वारा प्राप्त होती रहेगी|
यदि आप सिर्फ डोमेन नेम लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं और इसे आप ब्लॉगर या वर्ल्ड प्रेस पर फ्री में होस्ट(Host ) कर सकते हैं| परंतु ब्लॉगर एक सिंगल पेज वेबसाइट है जो कि यदि आपका काम बढ़ता है तो आगे आपको होस्टिंग (Hosting ) लेना ही पड़ेगी इसलिए पहले से ही आप होस्टिंग (Hosting ) लेकर अपने डोमेन नेम को उस सर्वर पर होस्ट कर दीजिए| ताकि बाद में आपको इसे बदलने की कोई समस्या ना आए और आपका काम आसानी से चलता रहे| वेब होस्टिंग (Web Hosting ) के बहुत सारे फायदे होते हैं जो कि आपको आगे चलकर पता चलेंगे जब आपस में काम करने लगेंगे| वेब होस्टिंग लेने से आपको Email Bulk Service(ईमेल सेवा) मिलेगी जिससे आप अपने क्लाइंट को डायरेक्ट ईमेल कर सकते हैं उनको अलग-अलग प्रोडक्ट की जानकारी तथा अपने वेबसाइट में की गई पोस्टों की जानकारी आप उन्हें ईमेल के माध्यम से दे सकते हैं |
जब आप हमारे द्वारा दिए गए लिंक से डोमेन नेम के लिए रजिस्टर्ड करेंगे तो आपको Register Free Domains का ऑप्शन दिखेगा यहां जाकर आपको से होस्टिंग (Hosting ) परचेस करना है और आपको आपके पसंद का डोमिन फ्री प्राप्त होगा |
जब आपका डोमेन नेम ,आप सर्वर पर सर्च कर ले और उसे पोस्ट कर दें तब उसमें एक अच्छा वेबसाइट टेम्पलेट लगाकर आप अपने कार्य को शुरू कर सकते हैं|
यदि आप सिर्फ डोमेन नेम लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं और इसे आप ब्लॉगर या वर्ल्ड प्रेस पर फ्री में होस्ट(Host ) कर सकते हैं| परंतु ब्लॉगर एक सिंगल पेज वेबसाइट है जो कि यदि आपका काम बढ़ता है तो आगे आपको होस्टिंग (Hosting ) लेना ही पड़ेगी इसलिए पहले से ही आप होस्टिंग (Hosting ) लेकर अपने डोमेन नेम को उस सर्वर पर होस्ट कर दीजिए| ताकि बाद में आपको इसे बदलने की कोई समस्या ना आए और आपका काम आसानी से चलता रहे| वेब होस्टिंग (Web Hosting ) के बहुत सारे फायदे होते हैं जो कि आपको आगे चलकर पता चलेंगे जब आपस में काम करने लगेंगे| वेब होस्टिंग लेने से आपको Email Bulk Service(ईमेल सेवा) मिलेगी जिससे आप अपने क्लाइंट को डायरेक्ट ईमेल कर सकते हैं उनको अलग-अलग प्रोडक्ट की जानकारी तथा अपने वेबसाइट में की गई पोस्टों की जानकारी आप उन्हें ईमेल के माध्यम से दे सकते हैं |
जब आप हमारे द्वारा दिए गए लिंक से डोमेन नेम के लिए रजिस्टर्ड करेंगे तो आपको Register Free Domains का ऑप्शन दिखेगा यहां जाकर आपको से होस्टिंग (Hosting ) परचेस करना है और आपको आपके पसंद का डोमिन फ्री प्राप्त होगा |
जब आपका डोमेन नेम ,आप सर्वर पर सर्च कर ले और उसे पोस्ट कर दें तब उसमें एक अच्छा वेबसाइट टेम्पलेट लगाकर आप अपने कार्य को शुरू कर सकते हैं|
एफिलिएट मार्केटिंग को कितने प्रकार से किया जा सकता है?
एफिलिएट मार्केटिंग को करने के कुछ तरीके हम नीचे आपको बताने जा रहे हैं आपको जो तरीका पसंद आए आप उससे एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं|
Email Bulk Service (ईमेल सेवा) :-
इस सर्विस का उपयोग करके आप अपने कस्टमर को Bulk में ईमेल सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं | तथा आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट की मार्केटिंग लेकर Email Bulk Service(ईमेल सेवा) का उपयोग करके कस्टमर को प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दे सकते हैं जिससे दिए हुए लिंक पर क्लिक करने के बाद यदि कस्टमर और प्रोडक्ट का रिश्ता है तो आपको अच्छा कमीशन कंपनी की तरफ से प्राप्त होता है|
वेब होस्टिंग (Web Hosting ) कंपनी के लिए वेब होस्टिंग (Web Hosting ) की मार्केटिंग करके भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं यदि आपके दिए हुए लिंक से कोई व्यक्ति किसी कंपनी से वेब होस्टिंग (Web Hosting ) को खरीदना है तो आपको अच्छा कमीशन प्राप्त हो सकता है|
गूगल ऐडसेंस ( Google Adsense)
जब आपका डोमिन लगभग 2 माह पुराना हो जाए और उसमें कस्टमर स्वयं विजिट करना शुरू कर दे तो आप गूगल ऐडसेंस ( Google Adsense) का सहारा लेकर उसमें गूगल ऐड ( Google Ads) लगा सकते हैं यह एक आर्डर इनकम आपकी एफिलिएट मार्केटिंग में जुड़ जाएगी|
अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग Amazon (Affiliate Marketing)
अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग Amazon (Affiliate Marketing) को शुरू करने के लिए आपको अमेज़न वेबसाइट पर जाकर अपना एफिलिएट लिंक बनाना होगा कथा अमेज़न द्वारा दिए गए एफिलिएट कोड को अपनी वेबसाइट ब्लॉक ऑडी में अपनी पोस्ट में शामिल करना होगा जिससे यदि कस्टमर को उन प्रोडक्ट की जरूरत है तो वह आपके लिंग से खरीद सकें इससे यह फायदा होगा कि कस्टमर को उनके पसंद का प्रोडक्ट भी मिल जाएगा और आपको उस प्रोडक्ट को बेचने पर कमीशन भी मिल जाएगा|
एफिलिएट मार्केटिंग फ्लिपकार्ट (Affiliate Marketing Flipkart)
अमेजन के जैसे ही आपको फ्लिपकार्ट (Flipkart )पर बहुत सारे प्रोडक्ट जो लोग खरीदते हैं उसकी जानकारी मिल जाएगी जिस तरह आपने अमेजॉन पर अपना एफिलिएट कोड जनरेट किया था उसी तरह आपको फ्लिपकार्ट पर भी अपना कोड जनरेट करना चाहिए और उसके प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग या वेबसाइट में पोस्ट के माध्यम से कस्टमर तक पहुंचाना चाहिए| ब्लॉग (Blog ) या वेबसाइट(Website )में आप जो भी प्रोडक्ट पोस्ट करते हैं| उस पर अधिक से अधिक लोग विजिट करें इस बात का ध्यान देने के लिए आपको ईमेल बल्क सर्विस फेसबुक व्हाट्सएप आदि का सहारा लेना चाहिए जिससे कि आपके ब्लॉग (Blog ) या वेबसाइट(Website ) पर अधिक से अधिक कस्टमर आ सके और उनके पसंद की चीज वहां से दिए हुए लिंक पर क्लिक करके खरीद सकें इससे कंपनी के फायदे के साथ-साथ आपका भी फायदा होता रहेगा और यह सर्विस हमेशा के लिए रहती है| जब तक कंपनी है एफिलिएट लिंक चला रही हैं| तब तक आपको उन प्रोडक्ट के विक्रय पर कमीशन मिलता रहेगा जो आपके लिंक के द्वारा खरीदे गए है|
यह कुछ वेबसाइट है| जिनसे आप शुरुआत में एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं| जैसे जैसे आप इस क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे आपको अन्य एफिलिएट लिंक मिलना शुरू हो जाएंगे| और आप अपने एफिलिएट मार्केटिंग बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं| और अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं|
एफिलिएट मार्केटिंग के और भी तरीके हैं तथा और भी प्रोडक्ट हैं जैसे आप इंश्योरेंस सेक्टर ( Insurance) में अपना कोड जनरेट करा लीजिए तथा लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) से जुडी जानकारी या कार इंश्योरेंस (Car Insurance) से जुडी जानकारी जानकारी या बिजनेस इंश्योरेंस (Business Insurance) से जुडी जानकारी के विषय में आप पोस्ट लिखना शुरू करिए इससे लोगों तक जानकारी भी पहुंचेगी और यदि किसी व्यक्ति को इंश्योरेंस प्रोडक्ट लेना होगा तो वह आपके लिंक पर क्लिक करके उसे खरीद सकता है जिससे आपको अच्छा कमीशन प्राप्त होगा परंतु इसके लिए आपको अपनी ब्लॉग (Blog ) या वेबसाइट(Website ) पर पूर्ण जानकारी उपलब्ध करानी होगी जिससे कस्टमर को सही और पूर्ण जानकारी प्राप्त होने के बाद वह विश्वास से उस प्रोडक्ट को खरीद सके|
इसी तरह आप लोन(Loan ) के प्रोडक्ट को भी प्रमोट कर सकते हैं तथा लोन(Loan ) कैसे मिलेगा उसके लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी, लोन(Loan ) मिलने के लिए क्या पात्रता चाहिए इस तरह के प्रोडक्ट की जानकारी अपने क्लाइंट को दे सकते हैं ऐसी आवश्यकताएं हैं जो हर व्यक्ति इंटरनेट पर सर्च करता है तथा उसे पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त नहीं हो पाती है आपका फायदा उठाइए और अपने को पूर्ण रूप से जानकारी दीजिए कि वह प्रोडक्ट उसे कैसे प्राप्त हो सकता है| इसी तरह Affiliate Marketing Business को अलग-अलग प्रोडक्ट के द्वारा बढ़ाया जा सकता है
यह कुछ वेबसाइट है| जिनसे आप शुरुआत में एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं| जैसे जैसे आप इस क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे आपको अन्य एफिलिएट लिंक मिलना शुरू हो जाएंगे| और आप अपने एफिलिएट मार्केटिंग बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं| और अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं|
एफिलिएट मार्केटिंग के और भी तरीके हैं तथा और भी प्रोडक्ट हैं जैसे आप इंश्योरेंस सेक्टर ( Insurance) में अपना कोड जनरेट करा लीजिए तथा लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) से जुडी जानकारी या कार इंश्योरेंस (Car Insurance) से जुडी जानकारी जानकारी या बिजनेस इंश्योरेंस (Business Insurance) से जुडी जानकारी के विषय में आप पोस्ट लिखना शुरू करिए इससे लोगों तक जानकारी भी पहुंचेगी और यदि किसी व्यक्ति को इंश्योरेंस प्रोडक्ट लेना होगा तो वह आपके लिंक पर क्लिक करके उसे खरीद सकता है जिससे आपको अच्छा कमीशन प्राप्त होगा परंतु इसके लिए आपको अपनी ब्लॉग (Blog ) या वेबसाइट(Website ) पर पूर्ण जानकारी उपलब्ध करानी होगी जिससे कस्टमर को सही और पूर्ण जानकारी प्राप्त होने के बाद वह विश्वास से उस प्रोडक्ट को खरीद सके|
इसी तरह आप लोन(Loan ) के प्रोडक्ट को भी प्रमोट कर सकते हैं तथा लोन(Loan ) कैसे मिलेगा उसके लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी, लोन(Loan ) मिलने के लिए क्या पात्रता चाहिए इस तरह के प्रोडक्ट की जानकारी अपने क्लाइंट को दे सकते हैं ऐसी आवश्यकताएं हैं जो हर व्यक्ति इंटरनेट पर सर्च करता है तथा उसे पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त नहीं हो पाती है आपका फायदा उठाइए और अपने को पूर्ण रूप से जानकारी दीजिए कि वह प्रोडक्ट उसे कैसे प्राप्त हो सकता है| इसी तरह Affiliate Marketing Business को अलग-अलग प्रोडक्ट के द्वारा बढ़ाया जा सकता है
आप यदि अपनी वेबसाइट के लिए DOMAIN NAME ,HOSTING या EMAIL SERVICE लेना चाहते है तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक कीजिये और डिस्कॉउंट प्राप्त कीजिये
Domain Name Check Link
Domain Hosting Check Link
Email Bulk Service Link
यदि ये लिंक काम न करे तो आप हमसे फ़ोन पर संपर्क करे |