Incense Sticks Business |अगरबत्ती व्यवसाय | Mahila Business | घरेलु व्यवसाय |
![]() |
Incense Sticks Business |अगरबत्ती व्यवसाय | Mahila Business | घरेलु व्यवसाय | Business Idea | Apna Udhyog | |
अगरबत्ती व्यवसाय Incense Sticks Business :-
अगरबत्ती व्यवसाय बिज़नेस को करने के लिए लड़कियों या महिलाओ को पढ़ा लिखा होना जरूरी नहीं है | अगरबत्ती व्यवसाय को स्त्री , पुरुष या दोनों मिलकर भी कर सकते है |अगरबत्ती व्यवसाय को बहुत कम पूंजी लगाकर घर से शुरू किया जा सकता है |
अगरबत्ती व्यवसाय शुरू करने के पहले आपके मन मे जो सवाल आएंगे उनके जवाब हम आपको देने के कोशिश करेंगे |
- #1 अगरबत्ती व्यवसाय कैसे शुरू करे ?
- #2 अगरबत्ती व्यवसाय कितनी लगत से शुरू किया जा सकता है ?
- #3 अगरबत्ती बनाने का कच्चा मॉल कहा से प्राप्त किया जा सकता है ?
- #4 अगरबत्ती बनाने की विधि क्या हैं ?
- #5 अगरबत्ती बनाने के बाद कितने दिन तक स्टोर की जा सकती है ?
- #6 अगरबत्ती को कैसे पैक किया जाये ?
- #7 अगरबत्ती को पैक करने के बाद कहा बेचा जाये ?
- #8 अगरबती व्यवसाय की मार्केटिंग कैसे करे ?
- #9 अगरबत्ती व्यवसाय के लिए बैंक से लोन कैसे मिलेगा ?
- #10 अगरबत्ती व्यवसाय के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट कैसे बनेगी ?
- #11 अगरबत्ती व्यवसाय के लिए अच्छी मशीने कहा से खरीदे ?
अगर इतने सवालो के जवाब देने के बाद भी आपको कुछ पूछना है तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉइन कीजिये और अपने सवालो को बिना किसी हिचक के पूछिए और उनके जवाब पाइये |
चलिए आपके सवालों के जवाब देना शुरू करते है |
#1 अगरबत्ती व्यवसाय कैसे शुरू करे ?
किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के पहले हमें सर्वप्रथम अपना बजट देखना चाहिए जिससे हमें बिज़नेस शुरू करने मे आसानी होती है ये मैं प्रत्येक पोस्ट मे कहता हूँ |
अगरबत्ती व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको अपने मार्केट की रिसर्च करना होगा, यदि महिला ये व्यवसाय करना शुरू कर रही है तो सर्वप्रथम अपने मोहहले से अपने कार्य की शुरुआत करे | अपने दोस्तों रिस्तेदार को ये बताइये की अपने अगरबत्ती व्यवसाय शुरू किया है | और आप जब भी प्रोडक्ट बनाएगी उनको फ्री सैंपल पंहुचा देगी तथा उनसे ये कहना है किआप इस अगरबत्ती को उपयोग करने के बाद हमे बताइये की प्रोडक्ट कैसा है किसी ततः का कुछ बदलाव करना है या मार्किट मे आप इसे ऐसे ही सेल कर सकते है |
नोट :- जिन्हे आप सर्वप्रथम सैंपल देगीं , वही आपके पहले कस्टमर होंगे , इसलिए सैंपल बनाते समय विशेष ध्यान दीजियेगा | सैम्पल की जांच के बाद ही आप उन्हें आगे लोगो को दीजियेगा |
आप अपने बिज़नेस के नाम के विजिटिंग कार्ड बनवाइए और उन्हें उन्ही लोगो मे बाटना शुरू कीजिये जिन्हे आप सैंपल देने वाली हैं |
लगभग 98 %घरो मे अगरबत्ती का उपयोग हर रोज़ होता है| वो व्यक्ति कही से तो अगरबत्ती खरीदते होंगे ? जब आपका कार्ड उनके पास होगा तो वो आपसे क्यों नहीं खरीदेंगे इसलिए बिज़नेस कार्ड होना बिज़नेस को शुरू करने की पहली सीढ़ी है | इस तरह आप अपने बिज़नेस की शुरुआत कर सकती है |
#2 अगरबत्ती व्यवसाय कितनी लगत से शुरू किया जा सकता है ?
अगरबत्ती व्यवसाय को आप अपने बजट के अनुसार शुरू कर सकती है | परन्तु यदि कुछ आर्थिक समस्या है तो आप इसे लगभग 2000 की पूँजी लगाकर भी शुरू कर सकती है |
अगरबत्ती प्रीमिक्स के सहायता से आप इसे घर पर बनाना शुरू कर सकती है और अपने आसपास के लोगो दोस्तों रिश्तेदारों को बेचकर भी कार्य की शुरुआत की जा सकती है
#3 अगरबत्ती बनाने का कच्चा मॉल कहा से प्राप्त किया जा सकता है ?
अगरबत्ती व्यवसाय के लिए यदि आपके पास पर्याप्त बजट है तो कच्चे माल को खरीदकर आप स्वयं अगरबत्ती पाउडर बनाइये ऑनलाइन कच्चे मॉल को थोक मे आसानी से ख़रीदा जा सकता है | यदि आपका बजट कम है तो अगरबत्ती प्रीमिक्स खरीदकर आप अगरबत्ती बना सकते है इसके लिए आपको ट्रेनिंग लेना जरूरी है |
जिससे आपको कच्चे मॉल की शुद्धता का पता चल सके |
#4 अगरबत्ती बनाने की विधि क्या हैं ?
अगरबत्ती बनाने की 2 विधि है पहली की आप हाथ से अगरबत्ती बनाने की ट्रेनिंग ले जो की आपको गवर्मेन्ट के द्वारा उदिमिता विकास केंद बनाये गए है वहा से प्राप्त हो जाएगी ,और दूसरी की आप अगरबत्ती प्रीमिक्स पाउडर खरीदकर, उसका मशीन द्वारा अगरबत्ती का निर्माण करे |
#5 अगरबत्ती बनाने के बाद कितने दिन तक स्टोर की जा सकती है ?
अच्छी क़्वालिटी का मसाला उपयोग करेगें तो लगभग 5 से 6 महीने आप इसी अपने पास स्टोर करके रख सकती है | नहीं तो अगरबत्ती 3 से 4 महीने मे ख़राब होने लगती है |
#6 अगरबत्ती को कैसे पैक किया जाये ?
अगरबत्ती की पैकिंग के लिए जायदातर पॉलिथीन का उपयोग किया जाता है परन्तु अपने ब्रांड की पोलिथीन बनवाने मे काफी खर्च आएगा इसके लिए आप वाइट ट्रांसपेरेंट पॉलिथीन का उपयोग कीजिये और उस पर अपने ब्रांड का स्टीकर लगाकर कार्य शुरू किये |
#7 अगरबत्ती को पैक करने के बाद कहा बेचा जाये ?
आप #1 को भूले तो नहीं आपके कस्टमर आपके सैम्पल का इंतज़ार कर रहे है|जिन्हे अपने अपने विजिटिंग कार्ड दिए थे | आप अपने प्रोडक्ट को खुद चेक कीजिये और फिर उन्हें सैम्पल के नाम पर 1 पैकेट जिसमे 12 से 15 अगरबत्ती हो उन्हें दीजिये और उनसे बोलोइये यदि आपको पसंद आए तो वो आपको आर्डर दे |
बिज़नेस मे कस्टमर का विश्वास बनाना बहुत मुश्किल होता है पर यदि 1 बार विश्वास बन जाये तो जीवन भर रिश्ता बना रहता है | जैसे बिस्किट मतलब पारले जी
#8 अगरबती व्यवसाय की मार्केटिंग कैसे करे ?
अगरबत्ती व्यवसाय के लिए मार्केटिंग तो अपने पहले ही शुरू कर दी थी अब उसको विस्तार रूप देने का समय आ गया है |
आप मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे अदि जगह पर जाइये वह जो लोग प्रशाद ,फूल माला ,अगरबत्ती बेचते है उनसे मिलिए और अपने प्रोडक्ट के बारे मे बताइये "अब आप कहोगी ये हमसे नहीं हो पायेगा "तो ये कहना गलत है|
आप भले ही नारी है ,साथ ही गृहणी है या आपके ऊपर अभी छोटे बच्चो की जिम्मेदरी है|पर आप किसी भी स्तर पर किसी भी काम मे किसी से कम नहीं ये सोचना है बिज़नेस की आधी मुसीबत को ख़तम कर देगा | यदि 1 बार आपका बिज़नेस जम जायेगा और सुचारु रूप से चलने लगेगा तो आप अपने पति या परिवार का साथ बहुत अच्छे से दे पाएंगी |
#9 अगरबत्ती व्यवसाय के लिए बैंक से लोन कैसे मिलेगा ?
ये बहुत कठिन सवाल सोचा अपने पर इसका जवाब है हमारे पास आपको मुद्रा लोन के अंतरगर्त 50 हज़ार से 2 .50 ताक का लोन आपके खुद का बैंक जिसमे आपका बचत खाता वो देगें कुछ दस्तावेज जो लोन के लिए लगते है उन्हें लेकर वो आपको लोन दे देंगे | हैप्पी यदि कुछ प्रॉब्लम आये तो उसके लिए आप निकटम DIC मे संपर्क कर सकती हैं |
#10 अगरबत्ती व्यवसाय के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट कैसे बनेगी ?
अगरबत्ती व्यवसाय कि प्रोजेक्ट रिपोर्ट जो बैंक लोन लेते समय लगेगी वो हम आपको बनाकर दे देंगे उसके लिए कुछ सेवा शुल्क आपसे लिया जायेगा |
#11 अगरबत्ती व्यवसाय के लिए अच्छी मशीने कहा से खरीदे ?
नीचे दिए गए लिंक पर आपको मशीनो की जानकारी प्राप्र्त हो जाएगी या फिर आप हमारे ऑफिस के नंबर पर हमसे संपर्क कर सकती है |