-->
APNA

बैंक लोन सभी प्रकार के बिज़नेस के लिए | Bank Loan For All Business |Mudra Loan |Business Loan |SME-MSME Loan

 बैंक लोन सभी प्रकार के बिज़नेस के लिए | Bank Loan For All Business |Mudra Loan |Business Loan |SME-MSME Loan

Mudra Loan |Business Loan |SME-MSME Loan
Mudra Loan |Business Loan |SME-MSME Loan


    #बैंक लोन सभी प्रकार के बिज़नेस के लिए

    आप  पुरुष हो या स्त्री, यदि आप बिज़नेस शुरू करना चाहते है और यदि आपके पास पर्याप्त पूंजी  नहीं है ,तो आप  बैंक से लोन ले सकते है | इसके लिए जो भी जरुरी जानकारी है ,वो हम आज इस आज इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले   हैं | कृपया ध्यान पूर्वक पढियेगा क्योकि , जब आप बैंक मैनेजर के पास लोन लेने जायेगे तो ये जानकरी आएगी,  इससे  लेने की तैयारी पहले ही पूरी कर लेंगे और आपका समय बचेगा तथा मैनेजर भी ये समझ जायेगा की आपको बिज़नेस और बिज़नेस लोन के बारे मे हैं | 

    हम सरल भाषा मे आपको लोन लेने की प्रक्रिया बताने जा रहे है क्योकि बैंक की भाषा ज्यादातर लोगो को समझ नहीं आएगी 

    #लोन लेने की तैयारी कैसे करें | 

    बिज़नेस लोन के लिए केंद्र सरकार द्वारा मुद्रा लोन की शुरुआत की गई है इस लोन योजना का मुख्य उद्देश्य कमजोर वर्ग को मजबूत बनाना है ताकि वो अपना जीवन यापन अच्छी तरह कर सके | 

    इस योजना के को  PM Mudra Loan Yojana कहते है इस योजना के अंतरगर्त 50 हज़ार से 10 लाख रुपये तक का लोन देना इस योजना का उद्देश्य है | ये लोन व्यापर शुरू करने या व्यापर को बढ़ाने ,दोनों  के लिए ले सकते है|  इस योजना के लिए उम्र 18 से ऊपर की होना चाहिए | 

    #मुद्रा लोन को तीन भागों मे बांटा गया है |

    • शिशु लोन : इसके तहत 50,000 रुपये तक के लोन वितरित किये जाते है |
    • किशोर लोन: 50,000 से 5 लाख रुपये तक के लोन वितरित किये जाते है | 
    • तरुण लोन: 5 लाख से 10 लाख रुपये तक के लोन वितरित किये जाते है |  

    बिज़नेस प्रोफाइल अच्छी होने पर यदि बैंक मैनेजर चाहे तो 10 लाख तक लोन दे सकते है

      
    शिशु लोन इस योजना के अंतरगर्त केंद्र सरकार द्वारा लाभार्थी को 50,000 रूपए तक का लोन दिय जाता है जिसमे व्यापर के प्रकार को देखते हुए बैंक द्वारा लाभार्थी से आवशयक दस्तावेज जमा करवाए जाते है | और अन्य दोनों लोनो के लिए भी वही डॉक्यूमेंट आपको बैंक को देना होगा जो शिशु लोन लेने के लिए नीचे बताये गए है यदि आप इन दस्तावेज को पहले से तैयार करके फाइल बनाकर बैंक मैनेजर को देंगे तो आपका लोन मिलने मे आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आएगी |
     

    #आवश्यक दस्तावेज :-

    • अपने जिस बिज़नेस शुरू करने का विचार किया है उसकी सिंपल प्रोजेक्ट रिपोर्ट आवास प्रमाण (बिजली बिल ,टेलीफ़ोन बिल ,माकन के कागज फोटो कॉपी )पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड ,पैनकार्ड )
    • पासपोर्ट साइज फोटो (2 फोटो तुरंत की )
    • बिजनेस पते का प्रमाण (बिज़नेस रजिस्ट्रेशन ,गुमास्ता ,उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन ,रेंट एग्रीमेंट ,शॉप का बिल )
    • बिजनेस प्रमाण पत्र (बिज़नेस रजिस्ट्रेशन ,गुमास्ता ,उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन )
    • मशीनरी आदि की जानकारी(यदि नए मशीन खरीदना हो तो ,पुरानी मशीनरी के बिल )
    • कच्चा माल खरीदने के बिल (उस शॉप या कंपनी से जिससे आप लोन लेने के बाद सामान खरीदेंगे )

    नोट :-      

    • एक विशेष बात का ख़याल आपको रखना हो ये लोन उन्ही लोगो को मिलता है जिनका Cibil Score सही हो इसका मतलब, यदि अपने किसी वजह से पहले कोई लोन लिया हो तो अपने उसका भुगतान पूर्ण रूप से और समय पर किया हो यदि ऐसा नहीं पाया जाता तो आपका लोन कैंसिल कर दिया जायेगा |
    • लोन लेने के पहले आप  अपना Cibil Score चेक करवा ले | 
    • मेरे अनुसार आपको शुरुआत शिशु लोन से करना चाहिए महिलाओं के लिए ये लोन बहुत लाभ दायक है| 
    • मुद्रा लोन के लिए फॉर्म आपको आपके उसी बैंक  से प्राप्त हो जायेगा जिस बैंक मे आपका खाता  है | 
    • लोन होने के बाद आपको इस तरह का मुद्रा कार्ड बनाकर दिया जायेगा जिससे आप मॉल या अन्य सामग्री को खरीद  सकती है| 

    बैंक लोन सभी प्रकार के बिज़नेस के लिए | Bank Loan For All Business |Mudra Loan |Business Loan |SME-MSME Loan
    बैंक लोन सभी प्रकार के बिज़नेस के लिए | Bank Loan For All Business |Mudra Loan |Business Loan |SME-MSME Loan


    और अधिक जानकारी के लिए आप हमसे नीचे  दिए हुए लिंक पर संपर्क कर सकते है |